India vs Australia: Prithvi Shaw Likely To Return For 3rd Test, Says Ravi Shastri | वनइंडिया हिंदी

2018-12-05 62

Prithvi Shaw looked all set for a tough test against Australian pacers but his chances of playing the opening game of the series were stymied by an ankle injury that he suffered during the practice game. The twisted ankle ruled him out of the opening game of the series and he is also not a likely contender to play the second Test as well. As per Ravi Shastri, head coach of the Indian cricket team, the team will take a call on him ahead of Perth Test but a comeback for the teenager might only possible for the Boxing Day Test match.

#IndiaVsAustralia #Prithvishaw #RaviShastri

भारतीय कोच रवि शास्त्री ने बुधवार को कहा कि युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ टखने की अपनी चोट से तेजी से उबर रहे हैं और उनकी मेलबर्न में होने वाले ‘बाक्सिंग डे’ टेस्ट मैच में वापसी करने की संभावना है. मुंबई का यह 19 वर्षीय बल्लेबाज क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ सिडनी में भारत के अभ्यास मैच के दौरान डीप मिडविकेट बाउंड्री पर कैच लेते समय चोटिल हो गया था। उनके बायें टखने में चोट लगी है जिसके कारण वह पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. बाक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मेलबर्न में खेला जायेगा.